
डमरुआ न्युज/ लोहाघाट (चंपावत)। प्रदेश के पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिथौरागढ़ और जागेश्वर का दौरा प्रदेश के लिए दूरगामी महत्व का है।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 12 अक्तूबर को होने वाले पीएम के दौरे से प्रदेश के पर्यटन को पंख लगेंगे। पीएम के दौरे से ढेरों सौगात भी मिलेगी। लोहाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया।