
रायगढ़ । पूर्व संभागीय अध्यक्ष कोलता समाज ,सेवानिवृत शिक्षक व किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय फणिंद्र प्रधान के एकादश कर्म पर आज बड़े भंडार स्थित उनके निवास स्थल पर आयोजित शोक सभा में हजारों लोगो ने उपस्थिति दी और श्रद्धांजलि अर्पित किया और अपने लाडले समाज सेवी के क्रियाकलापों को याद किया । कोलता समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की एक बैठक चिखली में रखी गई जहा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा समाज के कर्ता धर्ताओ ने अपने विचार रखे ।संभागीय पदाधिकारियों के निर्वाचन को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ तथा आगामी 24 सितम्बर को इस हेतु एक महती बैठक रायगढ़ में रखी गई है ।इस बैठक में ब्रजेश गुप्ता केनसेरा ,संगीता गुप्ता लोइंग जिला पंचायत सदस्य, जगदीश प्रधान ,रासबिहारी खमारी , जगन्नाथ प्रधान पुसौर सहित जिले के सभी अंचल के पदाधिकारी उपस्थित थे ।