
जशपुर – भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह के तीनों विधानसभा सीटों पर रथ से रोड शो करने के कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया गया है।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह को बगीचा में सभा लेने के बाद रथ से रोड शो करते हुए कुनकुरी तक जाना था लेकिन सुरक्षगत कारणों का हवाला देकर के आंशिक फेरबदल कर दी है।
भाजपा के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अमित शाह बगीचा में आमसभा के बाद वहीं दोपहर का भोजन करँगे।इस्केक़ बाद वे महादेवडाँड़ में छोटी सभा कर रथ में सवार होंगे।अमित शाह का काफिला वहां से रवाना होकर कांसाबेल में रुकेगा।कांसाबेल में 10 मिनट का भाषण देकर हेलीपेड से कंडोरा कुनकुरी में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
अभी बगीचा में अमित शाह पहुंच चुके हैं और मंच पर उनका स्वागत हो रहा है।वहीं महादेवडाँड़,कांसाबेल और कुनकुरी के कंडोरा गांव में भारी भीड़ अमित शाह को देखने-सुनने आ पहुंच रही है।