
डमरुआ न्यूज/ साजा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिला श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए शंकराचार्य हॉस्पिटल भिलाई रेफर किया गया है।
साजा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपरिया के आश्रित गांव कोरवाई से ट्रैक्टर ट्राली से 15 महिला श्रमिक मजदूरी करने ग्राम शिकारी बीजागोड जा रहे थे। तभी बिडोरा-साजा मुख्य मार्ग पर बालाघाट से रायपुर की ओर आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई।