
CRIME EXPOSE :
जशपुर – कुनकुरी थाना क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है ।मामले में पुलिस ने अंधे कत्ल में शामिल पति पत्नि एवं पुत्र को गिरफ्तार किया।हत्या की वजह जादू-टोना के संदेह को हत्या की वजह बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी पति-पत्नी बीते पांच वर्षो से गांव के बैगा वृंदा राम की हत्या करने की कोशिश में लगे हुए थे। मृतक को 15 – 16 नवम्बर की दरमियानी रात में अकेले पाकर पहले मां बाप ने डंडे से बेदम पिटाई कर दी और उसके बेहोश हो जाने पर मरा समझ कर घर जाकर बेटे को जानकारी दी। बाद में बेटे ने जाकर देखा तो उसे जिंदा देख कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि 16 नवम्बर को सूचना मिली की ग्राम हर्राडांड जखाटोली में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तब देखा गया की हर्राडांड जखाटोली में मृतक वृन्दा राम नागवंशी का शव सीसी रोड में पड़ा है सिर, चेहरा मे गंभीर चोंट लगकर काफी मात्रा में खून बहा है । देखने पर प्रथम दृष्टया किसी हथियार से मृतक को मारपीट कर हत्या किया जाना पाया गया। मृतक के पुत्र संजय राम की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान टीम को पता चला कि हर्राडांड का मनोज कुमार एवं उसका पुत्र किरनजीत मृतक वृन्दा राम पर जादू टोना करने का शक करते हुए रंजिश रखते थे। संदेह के आधार पर मनोज कुमार, किरनजीत को हिरासत में लेकर घटना के बारे मे बारीकी से पूछताछ करने पर बताये कि वृन्दाराम उर्फ बैगा झाड़फूंक,ओझा का काम करता था।वह जब भी मिलता था, कहता था जादू -टोना कर दूंगा । इनके परिवार के लोग अक्सर बीमार रहते थे। पुत्र किरनजीत भी बहुत बीमार पड़ा था । आरोपीगणों को शक था कि वृन्दाराम ही परिवार के लोगो को जादू टोना करता है इसलिये साजिश रचे कि मौका मिलने पर वृन्दाराम को जान से मारकर खतम कर देंगे।
उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को रात करीब 9 बजे आरोपियों के हाथ वृन्दा लग गया इस दौरान को मनोज कुमार जान से मारने की नीयत से मृतक के गले, सिर में अपने पास रखे लकड़ी का डण्डा से मारा फिर 3-4 डण्डा और मारा तब वृन्दाराम रोड़ पर गिर कर बेहोश हो गया फिर अपनी पत्नी फुलमईत के साथ दोनो सीधे अपने घर आ गये और बेटे किरनजीत को बताये। किरनजीत घर से कुल्हाड़ी लेकर गया और वृन्दा राम को जिंदा देखकर 3-4 बार कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से उसके सिर में मारकर हत्या कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आला जरब डण्डा, टांगी, घटना समय पहना कपड़ा आदि जप्त किया गया प्रकरण में धारा 302, 120(B) IPC के तहत आरोपी मनोज कुमार पिता स्व. सुंदरू राम उम्र 58 वर्ष, किरनजीत पिता मनोज कुमार उम्र 20 वर्ष, फुलमत बाई पति मनोज कुमार उम्र 55 वर्ष सभी निवासी हर्राडांड जखाटोली थाना कुनकुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी सुनील सिंह, एएसआई मनोज साहू,प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे,श्रीमती अलिका पैंकरा,आरक्षक प्रमोद रौतिया,पूनम यादव,अमित एक्का,छविकान्त पैंकरा,चंद्रशेखर बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।