
सारंगढ़ ।।अंचल में जब से शराब की बिक्री शासन की ओर से की जा रही है कोचिया गिरी अपने चरम पर है कोचिया खुद से नही बल्कि दुकान के सेल्स मेन और सुपरवायजर शराब पहुचाने का काम कर रहे है हमारे विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि सारंगढ़ जनपद क्षेत्र के टीमरलगा में संचालित शासकीय शराब दुकान के सेल्स मैन और सुपरवाइजर काली कमाई करने के उद्देश्य से क्षेत्र के कोचियों तक रात के अंधेरे में शराब पहुचाने का काम करते है जिसके एवज में कोचियाओ से मोटा कमीशन उन्हें मिल रहा है यहीं नही कभी कभार तो दुकान बंद होने के बाद भी कोचियाओ तक शराब पहुचाने का काम किया जाता है जिसकी भनक आबकारी के अधिकारियों को भी नही लगती।
हमारे सूत्र बताते है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान के सेल्स मैन बैग में देशी और अंग्रेजी शराब भरकर चंद्रपुर और टीमरलगा बेरियर के पास किसी बलराम नाम के शख्स के पास भारी मात्रा में माल पहुचा रहे है .
बहरहाल आबकारी अधिकारी और पुलिस इस ओर गंभीरता से ध्यान दे तो बड़ी सफलता हाथ लग सकती है ।