स्वच्छ अस्पताल कायाकल्प योजना के तहत पुरुस्कार वितरण

सरिया।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ आर निराला खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्रही जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एल इजारदार एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक ईश्वर दिनकर के मार्गदर्शन में वर्ष 2022-23 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला एवं CHC बरमकेला अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेंधरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोन्दा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बड़े नावापारा, नदीगांव, एवं पिहरा को कायाकल्प के अंतर्गत जिले में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में
इस बार स्वच्छ अस्पताल कायाकल्प योजना में बरमकेला से दो नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नदीगांव एवं पिहरा द्वारा प्रथम भाग लेकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेंधरा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री दयाशंकर श्रीवास एवं समस्त स्टॉफ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोन्दा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री संतोष प्रधान एवं समस्त स्टॉफ
हेल्थ एंड वेलनस सेंटर नदीगांव CHO दिव्या पटेल,बड़े नावापारा CHO प्रेमलता पटेल एवं पिहरा CHO भारती पटेल द्वारा स्वच्छ अस्पताल कायाकल्प में अच्छा कार्य किया गया|