
डमरूआ न्यूज/रायगढ़। इन दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है, एक ओर जहां पार्टियां अपने अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा भी निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस बार शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके । जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के समन्वय से भी जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है, प्रथम चरण के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात् आने वाले 17 नवंबर को द्वितीय चरण के मतदान में बाकी अन्य जिलों के साथ रायगढ़ में भी मतदान होना है जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है, इसी तारतम्यता में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के निर्देशन में ग्रामीण यूथ क्लबो और युवा युवती मंडलों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में नेहरु युवा केन्द्र रायगढ़ से संबद्ध विवेक पुंज युवा मंडल कोंडतराई के युवा सदस्यों ने ग्रामीण युवतियों के सहयोग से अपने गांव में घर घर जाकर सुवा नृत्य के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया ।