चुनावटॉप न्यूज़रायगढ़

सुवा नृत्य पर थिरकाते कदम…. युवा दे रहे मतदाता जागरूकता का सन्देश

नेहरु युवा केन्द्र रायगढ़ के निर्देशन में ग्रामीण युवाओं की अनोखी पहल

डमरूआ न्यूज/रायगढ़। इन दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है, एक ओर जहां पार्टियां अपने अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा भी निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस बार शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके । जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के समन्वय से भी जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है, प्रथम चरण के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात् आने वाले 17 नवंबर को द्वितीय चरण के मतदान में बाकी अन्य जिलों के साथ रायगढ़ में भी मतदान होना है जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है, इसी तारतम्यता में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के निर्देशन में ग्रामीण यूथ क्लबो और युवा युवती मंडलों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में नेहरु युवा केन्द्र रायगढ़ से संबद्ध विवेक पुंज युवा मंडल कोंडतराई के युवा सदस्यों ने ग्रामीण युवतियों के सहयोग से अपने गांव में घर घर जाकर सुवा नृत्य के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया ।

 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नंद किशोर दुबे के मार्गदर्शन और विवेक पुंज युवा मंडल के अध्यक्ष नवीन कुमार दुबे के नेतृत्व में ग्रामीण युवतियों ने सुवा नृत्य के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का निर्णय लिया और घर घर जा लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की विनम्र अपील की, नवीन कुमार दुबे ने बताया कि दिपावली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में सुवा नृत्य करने की परंपरा रही है किन्तु आधुनिकता में आकर हम अपनी इन पुरानी परंपराओं को भूलते जा रहे हैं अतः अपनी उन्ही विरासतिय परंपरा को जीवित करने और वर्तमान में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हमारे युवा साथियों ने यह प्रयास किया जो की प्रसंशनीय है और इसकी सराहना वरिष्ठ ग्रामीण जनों ने भी की है। इस मतदाता जागरूकता के सुवा नृत्य में ग्रामीण युवतियां दीपिका खड़िया, हीना साहु, मनीषा यादव, किरण यादव, सरस्वती पटेल , शांति खड़िया, मीरा साहु और प्रिया खड़िया के साथ मोहनलाल साहू,सुनील सिदार ,बिराओंदी खड़िया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×