
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर और लोकप्रिय कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिदार , अध्यक्ष जिला लघु वनोपज संघ, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगातार रिचार्ज करने का काम कर रहे हैं । इसी कड़ी में सुरेंद्र सिदार ने लैलूंगा विधानसभा के
संबलपुरी मंडल के ग्राम तिल्गा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली । इस बैठक के माध्यम से सुरेंद्र सिदार ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने एवं भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया । सुरेन्द्र सिदार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की इस बैठक में ग्राम विजयपुर, टारपाली, पतरापाली पूर्व,भीखारीमाल, कोटमार, भगोरा, तिलगा, अड़बहाल, कुमीबहाल, झारमुडा, देवबहाल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिदार के व्यक्तित्व और कांग्रेस सरकार के काम काज से प्रभावित होकर ग्राम टारपाली के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बाबूलाल यादव एवं लखपति सेठ ने सुरेंद्र सिदार के नेतृत्व में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। क्षेत्र में कांग्रेस की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए सुरेंद्र सिदार पूर्ण समर्पण से अथक प्रयास कर रहे हैं।