
(मुकेश शर्मा) डमरुआ न्यूज/बिलासपुर। पुलिस कप्तान बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही लगातार चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में एक टीम तैयार कर पतासाजी हेतु लगाया गया है । दिनांक 22.09.2023 को प्रार्थिया महेश्वरी केंवट निवासी लगरा द्वारा अपने मकान से आरबिट कंपनी का एलईडी टीव्ही एवं सोने चांदी के गहने जुमला कीमती 15000/- रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी ।
इसी प्रकार दिनांक 22.09.2023 को ही *प्रार्थी हरिओम प्रसाद यादव निवासी लगरा* द्वारा अपने घर से रेड-मी कंपनी का मोबाईल कीमती 10000/- रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर क्रमशः अप.क्र. 1280 / 23 एवं 1281 / 23 धारा 457, 380 भादवि दर्ज आरोपी पतासाजी विवेचना में लिया गया, टीम द्वारा पतासाजी दौरान दिनांक 23.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एलईडी टीव्ही और मोबाईल बिक्री करने मोपका चौक के पास ग्राहक तलाश करते खड़ा हुआ है।
उक्त सूचना उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुबखीर के बताये हुलिये के आधार पर संदेही नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी को एलईडी टीव्ही एवं रेडमी मोबाईल के साथ पकड़ा गया, जिससे मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम लगरा के दो अलग-अलग सुनसान मकानो में चोरी करना बताया, जो उक्त अपराध का मशरूका होना पाये जाने से आरोपी ओम प्रकाश सूर्यवंशी पिता स्व. पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास तोरवा को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।