टॉप न्यूज़

पर्यावरण को बेच रहे सुनील के दलाल @ सुनील स्पंज का नियमों की ताक पर विस्तार करने खरीदी -बिक्री का खेल शुरू, जनसुनवाई का विरोध न करने लग रही बोली

Sunil's brokers are selling the environment

मेसर्स सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड आयोजित होने वाली जनसुनवाई दिनांक 29/03 2023 स्थान बंजारी मंदिर तराई माल इस 10 किलोमीटर परियोजना क्षेत्र के अंदर देहरीडीह रावो गदगांव हर्राडिह डारआमा जिवरी जामचुआ वगबुडा जिनके लिए बंजारी मंदिर जनसुनवाई स्थल की दूरी 25 से 30 कि, मी सडक माधयम से लोग अपनी आपत्ति सुझाव कैसे दे सकते है?

रायगढ़ । जिले के सराईपाली में सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड की 29.700 एमटी से 2 लाख 11 हजार मीट्रिक टन का क्षमता विस्तार के लिए जन सुनवाई होने जा रही है। वर्तमान में इस प्लांट की क्षमता 29.7 एमटी है। इतने में फैक्ट्री के काला धुंआ आसपास को हलाकान करने वाला है। यहां न दिन देखा जा रहा है और न ही रात पूरे समय चिमनी से काला धुंआ उगल रहा है। इससे पूरा क्षेत्र काला डस्ट और  वायु प्रदूषण से आक्रांत है।  एनजीटी के अनुसार क्षेत्र में औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण से बाहर है और नए उद्योग लगाने की कोई गुंजाइश नहीं बची है एवं पुराने उद्योगों का विस्तार भी  नहीं होना चाहिए बावजूद इसके सुनील स्पंज को लगभग 70 हजार गुणा अधिक विस्तार की अनुमति प्रदान करने की प्रशासनिक व राजनैतिक कोशिश की जा रही है। इससे जाहिर है नचरानी अपने दम पर सबको नचा रहा है और सरकार सहित प्रशासन उद्योग के हाथों कठपुतली की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

 

सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड की वृहद स्पंज प्लांट के विस्तार हो जाने से आस पास के गांव का क्या हाल होगा यह सोच कर ही आसपास के ग्रामीण सिहर उठ रहे हैं। खास बात ये है की इस प्लांट की स्थापना 29 एमटी प्रतिवर्ष थी जो अब 2 लाख एमटी से अधिक के लिए जन सुनवाई होने वाली है। जानकारों की मानें तो इतने बड़े पैमाने पर विस्तार के लिए अनुमति देने से पहले प्रशासन के द्वारा कम से कम पर्यावरण और औद्योगिक प्रदूषण को लेकर एक सर्वे तो कराया जाना चाहिए था । औद्योगिक घराने एवं राजनीतिक दबाव में आकर प्रशासन के नुमाइंदे दफ्तर में बैठ कर लगभग 70 हजार गुना अधिक के उत्पादन की अनुमति के लिए पर्यावरणीय जनसुनवाई कपूरा खाका तैयार कर लिया गया है। ईआईए रिपोर्ट तो महज खानापूर्ति  है, प्रत्येक उद्योग के लिए लगभग कॉपी पेस्ट का ही सहारा लिया जाता है।

 वर्तमान  इस उद्योग की क्षमता  29.700 एमटी और अब  2,11,200 एमटी क्षमता विस्तार कर ने हरी झंडी देने की तैयारी  ऐसे में क्षेत्र में वायु प्रदूषण कितना बढ़ जायेगा इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है।

  • गांव से लेकर शहर तक दलाल हो गए सक्रिय

सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड सरायपाली में स्थित होकर एक वृहद पैमाने पर विस्तार की कवायद की जा रही है। प्रभावित गांव के ग्रामीणों से मुलाकात करने पर पता चला कि कंपनी के दलाल नुमा लोग ग्रामीणों को लुभाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। ग्रामीणों को तरह तरह से लोक लुभावन सपने दिखा रहे हैं और हजार रू से लेकर एक लाख रु तक की बोली लगा रहे हैं। कंपनी के दलाल इस काम में लग गए हैं कि कौन किस तरह और कितना मुंह खोल सकता है उसकी आवाज कहां तक जा सकती है। इस हिसाब से उसके मुंह बंद रखने की कीमत दिए जाने की कवायद की जा रही है कई को उनके मुंह मांगी कीमत भी अदा की जा चुकी है। यही, हाल शहर का भी है, यहां मीडिया डियाया मैनेजमेंट के लिए भी दलाल बैठा दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×