
डमरुआ न्यूज/बिलासपुर/पथरिया । चुनाव में अब दो दिन ही शेष है और विधायक के प्रत्याशियों ने गांव गाँव- शहर शहर जन आशीर्वाद के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक और भाजपा के विधायक प्रत्यासी धरम लाल कौशिक ने क्षेत्र में लोधी जाति और पिछड़ी जाति के निर्णायक मतों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को क्षेत्र के गंदवारी ग्राम में सतपाल महाराज को बुलाकर अपने पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया है।
बता दे कि सतपाल महाराज को लोधी समाज और क्षेत्र की कुछ जातियो के लोग अपना गुरु मानते है इस परिपेक्ष्य में धरमलाल कौशिक ने इन जातियों को अपने पाले में करने के किया एक मास्टरस्ट्रोक खेला है । ग्राम गंदवारी के कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने अपने अनुवाईयों से पूछा कि क्या मैं धरमलाल कौशिक को विजय माला पहना दु तो जवाब में उनके अनुवाईयों ने जनघोष करते हुये विजय भव का नारा लगाया यह देखकर सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार फिर क्षेत्र के सेवक धरम लाल कैशिक को जनता ने अपना सेवक चुनने का मन बना लिया है ।
उन्होंने क्षेत्रवसीयो से आह्वान करते हुए कहा कि देश मे भाजपा की मोदी सरकार ने जगत में देश का मान बढ़या गरीबों को आवास , शौचालय , घर पहुच पेयजल , निशुल्क राशन , रशोई गैस देकर लोककल्याण के उच्च मानकों को प्राप्त किया है राज्य में भी भजपा सरकार वनाकर डबल इंजन की सरकार बनाये जिससे राज्य को उसका अधिकार मिल सके ।
इसी तरह भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने अपने जनता जनार्दन से प्रार्थना करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों को ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने के लिए किया, सड़क निर्माण हो या किसानों को अबाध तरीके से बिजली सप्लाई के लिये धरदई में बिजली स्टेशन लगाने का काम हो, मैंने पूरी सेवा भावना से किया लेकिन कांग्रेस सरकार ने केवल घोटाले किये और छत्तीसगढ़ के लोगोंका नाम खराब किया है।
इस बार फिर भाजपा को जिताये जिससे 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान बेच सके और उसका पैसा एक साथ पाए । वही घर के महिलाओं को एक हजार प्रति माह एक साल में 12 हजार दिलाये, पथरिया क्षेत्र के गांवों में रुके विकास कार्य फिर चालू कराये, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नही उन्हें रोजगार दिलाये, उन्होंने गाँव, किसान ,महिलाओं, मजदूरो, युवाओं के बेहतर भविष्य कें लिए भाजपा को चुनने की प्रार्थना आमजनों से किये ।