
डमरुआ डेस्क/गाजियाबाद- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान अपने प्रदर्शन से पहले ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले छात्र को एक प्रोफेसर कथित रूप से मंच छोड़ने के लिए कहती दिख रही हैं.वायरल वीडियो के अनुसार, यह घटना तब हुई जब दर्शकों में से कुछ छात्रों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और फिर इसके जवाब में मंच पर मौजूद छात्र ने माइक लिया और वही नारा दोहराया. जल्द ही, पूरा सभागार भी इसमें शामिल हो गया और समवेत स्वर में नारा लगाने लगा.
इसके बाद महिला प्रोफेसर ने मंच पर मौजूद छात्र को वहां से जाने के लिए कहा. उन्होंने उस छात्र से कथित तौर पर कहा कि इस तरह के नारे नहीं लगाए जाने चाहिए, क्योंकि यह कॉलेज का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है.वहीं इस घटना से जुड़े एक अन्य वीडियो में एक अन्य प्रोफेसर को अपनी सहकर्मी की मदद के लिए आगे आकर छात्रों को समझाते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह कहती सुनी जा रही हैं कि सांस्कृतिक उत्सव में किसी भी तरह की नारेबाजी न करें, क्योंकि ‘सभी लोग अच्छा समय बिता रहा था’.