गुड मॉर्निंग न्यूज़टॉप न्यूज़

सरकार सार्वजनिक चंदा ले… गुर्गों के गुंडा टैक्स वसूली पर लगाए रोक

धूपचंद ने जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष के गुण्डा टेक्स वसूली से CM को अवगत् कराया

डमरुआ न्यूज/रायगढ़।

धूपचंद यादव ने जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष यादव के कथित गुण्डा टेक्स वसूली से मुख्यमंत्री को अवगत् कराया है। उन्होंने तहसील कार्यालय के मार्फत् की जा रही टेक्स वसूली पर रोक लगाने की मांग की।

रायगढ़ के सांगीतराई मोहल्ला में रहने वाले धूपचंद यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष यादव और उसके सहयोगी इस इलाकें में मकान बनाने वालों से लाखों रूपए गुण्डा टेक्स की मांग करते हैं एवं गुण्डा टेक्स न देने पर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नाम पर राजस्व अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाकर तहसील कार्यालय से स्टे आर्डर जारी करा देते है। धूपचंद यादव ने बताया कि ऐसा ही स्टे आर्डर इन लोगों ने एस.डी.एम. गगन शर्मा और तहसीलदार लोमस मिरी से जारी कराया था, जिसके बाद जब इन अधिकारियों को वकील की नोटिस मिली, तो तहसीलदार लोमस मिरी ने लिखित रूप से स्वीकार किया कि शासकीय भूमि पर कोई मकान नही बन रहा है इसलिए प्रकरण समाप्त किया जाता है। तहसीलदार द्वारा प्रकरण समाप्त कर देने पर कांग्रेस के इन दबंग वसूलीकर्तागण ने नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल से उसी जमीन के बारें में एक स्टे आर्डर जारी करा दिया, जिसका स्टे तहसीलदार ने खारिज कर दिया था।
उक्त नायब तहसीलदार कांग्रेस के इन कार्यकर्ताओं से इतना डरे हुए है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले इन कांग्रेसियों के सहयोगियों ब्रजेश यादव, योगेन्द्र यादव, रामाधर यादव, ब्रजकुमार यादव और बीरबल यादव को बेजाकब्जा के प्रकरण क्रमांक-202301041600094/अ-68/2022-23 में जवाब न देने के बाद भी उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नही कर रहे है, जबकि निजी भूमि पर मकान बनाने वालों के खिलाफ स्टे आर्डर जारी करके और पुलिस को आदेश की काॅपी भेजकर गुण्डा टेक्स वसूली में कांग्रेसियों की मदद कर रहे है।

फैसला बदलने कोरी आर्डरशीट पर कराते हैं पक्षकारों के हस्ताक्षर

उक्त राजस्व प्रकरण की आर्डरशीट की यह दुर्दशा है कि अधिकांश  आर्डरशीट अभी तक कोरी रखी गई है एवं कोरी आर्डरशीट में पक्षकारों का हस्ताक्षर भी करा लिया गया है, ताकि आशीष यादव की वसूली कम्पनी के निर्देश पर कोरी आर्डरशीट में बैकडेट में कुछ भी आर्डर लिखकर कुछ भी आदेश पारित कर दिया जाए।

अपराधियों के काले कारनामों पर धारा 420 के तहत की जाएगी कारवाई

इस कोरी आर्डरशीट की प्रतिलिपि धूपचंद ने संभालकर अपने पास रख लिया है, ताकि समय आने पर दस्तावेजी कूटरचना के अपराध और धारा 420 के अपराध की रिपोर्ट करके अपराधियों के काले कारनामें को अदालत के सामने उजागर किया जा सके।
सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों की अवैध वसूली और प्रशासनिक भ्रष्टाचार की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए धूपचंद यादव ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि यदि कांग्रेस पार्टी को अपने फण्ड के लिए पैसे की जरूरत है, तो सार्वजनिक चन्दा के माध्यम से रकम संग्रहित कर ली जाए एवं वह अपनी इच्छानुसार और अपनी हैसियत के अनुसार कांग्रेस पार्टी को चन्दा देने के लिए तैयार भी है, लेकिन ब्लेकमेलिंग करके जबरन मनमानी रकम वसूलने की प्रथा को तुरंत बंद कर दिया जाए, अन्यथा इसके दूरगामी परिणाम कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध होंगे, जिससे कांग्रेस पार्टी कभी भी उबर नही पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×