
डमरुआ डेस्क।।सरिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का कल रंगारंग समापन समाजसेवी और भाजपा नेता सुनील रामदास के मुख्य आतिथ्य में हुआ।महोत्सव के समापन में सरिया नगर के हाई स्कूल ग्राउंड में पद्म श्री अनुज शर्मा एवम उनकी टीम की आकर्षक गायन एवम नृत्य प्रस्तुति हुई ।आयोजन समिति ने मुख्यातिथि सुनील रामदास का स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात हुई।
सरिया के हाई स्कूल मैदान में आयोजित अनुज शर्मा नाइट की इस सांस्कृतिक संध्या में अनुज शर्मा की सुरीली आवाज सुनकर जन सैलाब झूम उठा। मंच संभालते ही अनुज शर्मा ने आरुग हे कला दाई,और कई सुपरहिट जसगित सहित अपने फिल्मों के गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।यहां तक की इस आयोजन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सुनील रामदास भी स्टेज में आकर झूमे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
जन सैलाब को सुनील ने किया संबोधित
सुनील रामदास ने मुख्य अतिथि के आसंदी से इस समारोह में पहुंचे 20 हजार से भी अधिक लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आगमी 14 सितंबर को देश के ऊर्जा वान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन आपके क्षेत्र रायगढ़ में होने जा रहा है जो बेहद गवरव की बात है जिन्हे सुनने और देखने आप सभी अपने काम काज छोड़ कर पहुंचे ।कहा की मोदी जी इस काल में महापुरुष के रूप में देश के तर्रकी और विकास के लिए जन्म लिया है ऐसा महामानव देश को और नही मिलेगा जिसके लिए उन्हें देखने और सुनने के अवसर का लाभ जरूर उठाना चाहिए ।सुनील रामदास ने मंच से सभी को भारी संख्या में रायगढ़ पहुंचने का निमंत्रण दिया।
सरिया मांगे सुनील
अनुज शर्मा नाइट को देखने पहुंचे जन सैलाब ने कार्यक्रम का आनद लेते हुए जोर सोर से सरिया मांगे सुनील के नारे लगाए।अनुज शर्मा के गायन को सुनकर झूम रहे भिड़ ने सुनील रामदास का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इतना बड़ा सफल आयोजन केवल सुनील रामदास ही करा सकते है और कहा की उन्हे उम्मीद है की आगे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन सुनील रामदास कराते रहेंगे ।