
डमरुआ न्युज/ सरगुजा संभाग के दौरे में जाने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर रायगढ़ के निजी उद्योग के हवाई अड्डे पर रूके।इस दौरान रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी ओपी चौधरी से रायगढ़ विधानसभा में चुनाव प्रचार व उनकी तैयारियों को लेकर फीड बैक लिया। इस मुलाकात में हुई चर्चा को अनौपचारिक बताते हुए ओपी चैधरी ने इस मुलाकात की यादगार बताया। चुनाव के दौरान प्रधान मंत्री मोदी के दौरे को स्वाभामिक दौरा बताया।नरेन्द्र मोदी जी को सम्मनिय नेता बनाते हुए कहा वे हम सबके मार्गदर्शक है।उनसे आशीर्वाद को कार्य की ऊर्जा निरूपित करते हुए कहा उनसे मिलने के बाद कार्य की क्षमता लाखो गुना बढ़ जाती है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने आना उनसे बात करना ही अपने आप में बहुत बडा मोटिवेशन है। ओपी ने कहा मुलाकात के बाद दैवीय शक्ति उनके आसपास स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकात को उर्जा का स्त्रोत निरूपित करते हुए कहा पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। रोड शो हेतु अमित शाह जी का रायगढ़ आगमन भी कार्यकर्ताओ में उमंग उत्साह का जोश भरेगा। जम्मू कश्मीर से 370 हटाने वाले राजनीति के महानायक अमित शाह जी के रायगढ़ आगमन से पूरा माहौल भाजपा मय हो जायेगा। पार्टी के कार्यकर्ता सहित आम जनता अमित शाह से मिलने के लिए बेताब है। रोड़ शो में अमित शाह जी के शिरकत करने से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उर्जा मिलेगी।