वीडियो @ स्पा सेंटर में रेड, असम और पश्चिम बंगाल से लाई गई थीं 8 लड़कियां
Raid on spa sentar

डमरुआ/भिलाई। भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने सोमवार की देर रात एक स्पा सेंटर पर रेड मारकर देह व्यापार का भांडाफोड़ किया है। इस मामले में असम और पश्चिम बंगाल की आठ महिलाओ का पुलिस ने रेस्क्यू किया है और स्पा सेंटर के संचालक के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच को शुरू कर दिया है।
सोमवार की रात स्मृति नगर क्षेत्र के एसेंस स्पा सेंटर में देह व्यापार के कारोबार संचालित होने की सूचना की जानकारी भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा को हुई। तो वे तत्काल एक टीम लेकर मौके पर पहुंचे। भीतर प्रवेश करते ही कई महिलाएं और पुरुष अंदर के कमरों में आपत्तिजनक अवस्था पाए गए। जिसके बाद माजरा समझते देर नहीं लगी। यहां जिस्मफरोशी का कारोबार बेधड़क चल रहा था। पुलिस ने आठ महिलाओ का रेस्क्यू किया है। जो की असम और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक शरीक खान के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अपनी विवेचना को शुरू कर दिया है। सीएसपी निखिल राखेचा का कहना है, की सेंटर से रेस्क्यू की गई महिलाओ को सखी केंद्र भेजा जा रहा है। साथ ही जो अन्य लोग जिस्मफरोसी के कारोबार में शामिल थे, उसकी भी पता साजी की जा रही है।