
*खबरों का तांडव/बिलासपुर।* विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा कई अन्य राष्ट्रीय, क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ- साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी किस्मत आजमाईश की है। आपको बता दे कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बिजली मीटर रीडिंग संघ से समर्थन प्राप्त उभरते नेता वेदमणि सिंह ने भी बिलासपुर शहर को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से चुनावी संग्राम में अपनी दावेदारी जताई है। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अपने समर्थको के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे ऊर्जावान नेता वेदमणि ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी न्यायधानी बिलासपुर का विकास सही ढंग से नहीं हो पा रहा है।
आज भी मूलभूत आवश्यकता जैसे सड़क, बिजली, पानी, की समस्या से जूझ रहे बिलासपुर को एक अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है। शहर को स्मार्ट बनाने की बढ़ती मांग को देखते हुए एवं आमजनता की तकलीफों को दूर करने मैने चुनावी संग्राम में हिस्सा लिया है और अपेक्षा करता हूं कि मुझे बिलासपुर की जनता का भरपूर प्यार मिलेगा।
गौरतलब है कि निर्दलीय उम्मीदवारो के बड़ी संख्या में नामांकन भरने के बाद चुनावी समर काफी दिलचस्प होते जा रहा है। जहां बड़े राजनीतिक दल विभिन्न मुद्दों के सहारे अपनी नैया पार लगाने जुटे हुए है । वही पर निर्दलीय प्रत्याशी भी दमदारी के साथ कई जनहित के मुद्दो को आधार बनाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने जी जान से जुटे हुए है जो बड़े राजनीतिक दलों के लिए परेशानी का सबब बनते नजर आ रहे है। यदि बड़ी संख्या में मतदाता इनको अपना मत प्रदान करते है तो अन्य दलों के मतों में भारी कटौती होने के संभावित आसार नजर आ रहे हैं।