
सारंगढ।।यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए चौंकानी वाली है। जिले की कई दुकानों पर पानी मिलाकर शराब बेची जा रही है। मिलावटी शराब बेचने को लेकर सरकार भी सख्त है, लेकिन जिले में हालात इसके विपरीत हैं।
जिला मुख्यालय सारंगढ और टीमरलगा के दुकान पर चोरी छिपे शराब में पानी मिलाने का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है।यह कारनामा बाहर से ढक्कन मंगा कर किया जा रहा है ।
चंद्रपुर और बलौदाबाजार क्षेत्र से खरीदा जा रहा ढक्कन
यह चौकानें वाला दावा हमारे विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है दावा है कि सारंगढ़ और औराचाकर स्थित शासकीय शराब की देशी और विदेशी दुकान में मिलावटी का गोरखधंधा पिछले कई महीनों से किया जा रहा है इसके लिए चंद्रपुर और बलौदाबाजार से गोआ देशी और नंबर वन ब्रांड के शराब की ढक्कन भारी मात्रा में खरीदी की जाती है और इसके बदौलत सील पैक शराब की पाव से शराब निकाल कर उसमें पानी मिलाने के बाद खरीदे गए डुप्लीकेट ढक्कन लगाया जा रहा है ।सूत्रों का दावा है कि निकाली जा रही शराब चखना सेंटर से लिये खाली पाव में भरकर कोचियों को सप्लाई किया जाता है जिससे सेल्समेन और सुपरवायजर काफी मुनाफा कमा रहे है ।
आबकारी विभाग बेखबर
पानी मिलावटी शराब के इस गोरखधंधे की बात करे तो इसकी भनक आबकारी विभाग के अफसरों को भी नही है अपितु शराब प्रेमी भी इस बात से अनभिज्ञ है की उनके जेब कट रहे है ।नाम नही लिखने के शर्त में एक शराब के सौकीन ने हमें कहा कि कुछ दिनों से शराब के सेवन करने पर पानी मिले होने का अंदेशा हो रहा है कहा कि जहाँ एक पाव में पूरा काम हो जाता था अब एक अद्घि पीने के बाद भी नशा का अता पता नही है जिसके लिए ज्यादा रुपये खर्च हो रहे है ऐसे में आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों को ध्यान देना चाहिए।
शराब में मिलावट के चलते शराब का ज्यादा सेवन सेहत के लिए बेहद खतरनाक
हालांकि शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन शराब में मिलावट होने के बाद यह और भी घातक हो जाता है शराब के सौकीन जहां एक पाव में नशे से झूम उठते थे अब उन्हें दो से तीन पाव पीना पड़ रहा है जिससे उनके पैसे तो ज्यादा खर्च हो ही रहे है साथ ही लिवर के गंभीर बीमारियों से ग्रसित भी हो रहे है हालही में कुछ ऐसे ही लिवर खराब होने की वजह से युवाओ के असमयिक मृत्यु के गर्भ में जाने का मामला सामने आया है ।लिहाजा जिला प्रशासन को इस मामले पर गंभीरता दिखाना चाहिए ।