छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबिलासपुरराज्य

शराब पीकर वाहन चलाने वालो की अब नही खैर, लगातार की जा रही 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही

कुल 12 लोगों के विरुद्ध की गई 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही, साथ ही कुल 62 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

मुकेश शर्मा, डमरुआ न्यूज़, खबरों का तांडव, बिलासपुर पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों एवं टीम के द्वारा आपराधिक घटनाओं में कमी लाने एवं निजात अभियान के तहत अवैध नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के साथ ही अवैध, आपराधिक, गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी शहर एवं ग्रामीण थाना के सभी मुख्य चौक-चौराहे मे 120 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए चेकिंग प्वॉइंट लगाए गए ।
बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी ग्रामीण एवं शहरी थाना क्षेत्रों में प्वाइंट लगाकर सघन जांच-पड़ताल व सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। शहर के गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, हुंडई चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुरुनानक चौक, गुम्बर चौक पर प्वॉइंट लगाई गई, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 12 लोगों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही के साथ ही कुल 62 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही के दौरान 35100 रुपए शमन शुल्क लिया गया है, साथ ही कार मे काले रंग की सनफ़िल्म लगाकर चलाने वाले के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की गई, कुल 1 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मौके पर ही सन फ़िल्म उतारी गयी और भविष्य मे नहीं लगाने की समझाइश दी गयी ।
इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 12 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत 12 जप्त वाहनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा । उक्त कार्यवाही में कुल 74 MV एक्ट की कार्यवाही जिसमे 185 MV एक्ट में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गई इसके अतिरिक्त MV एक्ट के अंतर्गत 62 प्रकरण मे भी कार्यवाही की गयी कुल 62 प्रकरण में शमन शुल्क 35100 रुपए लिया गया है ।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×