चुनावजनसंपर्कटॉप न्यूज़भाजपारायगढ़

शिक्षा के जरिए जन जीवन मे बदलाव हेतु ओपी चौधरी का वादा

शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान बताते हुए ओपी ने स्थानीय विधायक से विकास कार्यों का हिसाब मांगा

डमरुआ न्युज/रायगढ़– कोड़ातराई एवम पुसौर मंडल का दर्जनों गांवों में जन संपर्क के दौरान रायगढ़ विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र मे अपना उल्लेखनीय योगदान बताते हुए नालंदा परिसर मे निर्मित राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी एवम दंतेवाड़ा में 150 एकड़ मे निर्मित एजुकेशन सिटी का जिक्र किया और स्थानीय विधायक से किए गए बड़े कार्यों के बारे मे पूछा ? चुनाव के पहले किए वादे पूरा नही होना क्षमता पर सवालिया निशान है।

जन संपर्क के दौरान ओपी ने कहा जनता के जीवन मे शिक्षा के जरिए बदलाव मेरी पहली प्राथमिकता है। ओपी ने कहा शिक्षा से मेरे जीवन में बदलाव आया है। शिक्षा की वजह से मेरे अंदर संघर्ष की क्षमता और आत्मविश्वास पैदा हुआ है। देवी दुर्गा के दर्शन करते हुए ओपी ने क्षेत्र की खुश हाली का आशीर्वाद मांगा। बेटियो को पढ़ाने की अपील करते हुए ओपी ने कहा शिक्षा का प्रकाश अज्ञानता के सारे अंधकार को दूर करने में सक्षम है। कोड़ातराई मंडल में गढ़ उमरिया,केसला, मिड़मिड़ा, डुमरमुडा़,मल्दा,बड़े हरदी, औरदा, झकेला, डुमरपाली, कोड़ातराई, लोहरसिंह,गोहड़ी डीपा,कुंजे डबरी, कर्राजोर में कोडातराई मंडल प्रमुख डोलनारायण नायक , संदीप पंडा , दीपक गुप्ता खेमराज नायक, परशु गुप्ता, नित्यानंद यादव अमित श्रीवास, मनोज श्रीवास, मुनु राम मेहर, दिव्यानंद मेहर, अशोक टोप्पो, सिद्धार्थ पोबिया,केदार नायक, अमृत जटाल, अखिलनंद पंडा, विभूति पंडा, राहुल गुप्ता, सत्ते सिंह जटाल, गौरांग, प्रताप साहू, अवधेश साहू, कौशल साहू, काशीनाथ साहू, डिग्री साहू, साथ रहे।जन संपर्क के दौरान ओपी की आत्मीय शालीनता ने ग्रामीण जनता का दिल जीत लिया। समस्त ग्रामवासियों ने गगनभेदी नारे के साथ पुष्प वर्षा एवम पुष्प माला के साथ आत्मीय एवम भव्य स्वागत किया। जगह जगह श्रीफल, गुलदस्ते व माला पहनाकर, आरती उतारकर, ढोल नगाड़े के साथ ओपी का आत्मीय स्वागत किया गया।ओपी भैया जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। ओपी अपने मिलने के अंदाज से हर उम्र के लोगों का दिल जीत रहे चौधरी जहाँ भी पहुंचे, गाँवों के हर उम्र के लोगों की खुशियाँ उनके प्रति देखते ही बनीं।

वहीं उन्होंने गाँवों के सभी बुजुर्गों का चरण स्पर्श प्रणाम कर आशीर्वाद लिए।लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर, हमारा विधायक कैसा हो, “ओपी भैया जैसा हो”, ऐती ओती, चारो कोती, हमर भैया ओपी के नारे से समूचा अंचल गुंजायमान हो गया। पुसौर मंडल अध्यक्ष त्रिनाथ प्रधान, महामंत्री नरेंद्र जैना, संजय षडंगी, भेष प्रधान,गुलाब प्रधान भुवन विश्वाल,सोमनाथ प्रधान,शशांक पांडे,मनोज साहू,रोहित यादव,ईश्वर गुप्ता,श्रवण प्रधान,घनश्याम पटेल,गौरांग साव,अभिमन्यु साहू,रजत गुप्ता,श्रवण बारीक,उमेश साव,निराकार पटेल,आराचंद प्रदान,अजय देहरी,देव चौधरी,लोमेश पटेल,दुर्गेश मालाकार सुशील प्रधान, रघुनाथ कोंड प्रदीप, नम्रता यादव के साथ पुसौर मंडल के नंदेली, कोतासुरा, उमरिया, पड़ीगांव,कोड़पाली, छपोरा,नवापारा,बोरोडिपा, महालोई पुसौर बस्ती में पंडालों में विराजमान देवी के दर्शन किए।ओपी चौधरी के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष विकास केड़िया, दिबेश सोलंकी सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×