टॉप न्यूज़प्रेस क्लबरायगढ़

शंकर लाल का पत्रकारों के साथ रायगढ़ के विकास पर चर्चा परिचर्चा एवं सम्मान कार्यक्रम संपन्न

सार्वजनिक जीवन को आगे बढ़ाने में मीडिया का रहा महत्वपूर्ण योगदान - शंकर लाल अग्रवाल

डमरुआ न्युज/ रायगढ़। कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल ने होटल अंश में रायगढ़ के पत्रकारों के साथ औपचारिक भेंट मुलाकात करने के साथ रायगढ़ के विकास के मुद्दों पर चर्चा की है। इस दौरान शंकर लाल अग्रवाल ने राजनीतिक क्षेत्र में आगामी रणनीति व कार्यक्रमों को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। उन्होंने होटल अंश पर निमंत्रण स्वीकार कर उपस्थित हुए शहर के गणमान्य पत्रकारों का आभार भी जताया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस कोषाध्यक्ष शंकर लाल ने बताया कि उनके सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन को आगे बढ़ाने में मीडिया जगत का बहुत बड़ा योगदान है। शहर के सभी पत्रकारों ने अपने-अपने संस्था तथा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और पोर्टल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उनके निजी एवं सार्वजनिक तथा राजनीतिक कार्यक्रम को प्रमुखता से स्थान दिया है।

कार्यक्रम में चर्चा परिचर्चा के दौरान शंकर लाल ने बताया कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने हेतु रायगढ़ विधानसभा से आवेदन प्रस्तुत किया है यदि उन्हें पार्टी रायगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाती है और जनता के सेवा करने का अवसर देती है तो वी निःस्वार्थ भाव से आम जनता की सेवा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। वहीं रायगढ़ के विकास के लिए आम जनता के सुझाव अनुरूप चिन्नांकित कार्य को प्रमुखता से पूरा करेंगे। इसी तारतम्य में उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने हेतु ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थानीय लोकहित तथा जनहित के आवश्यकता अनुरूप आने वाले समय में क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों तथा जन सरोकारों के मुद्दों को प्रमुखता से किए जाने हेतु रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल, पुसौर, सरिया तथा बरमकेला क्षेत्र के प्रत्येक गांव तथा शहर के वार्डों में जन आशीर्वाद संकल्प यात्रा के तहत भूपेश सरकार की योजनाओं को लेकर जन-जन तक पहुंचा जाएगा।

साथ ही प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील आम जनता से करेंगे इस जन संकल्प यात्रा के दौरान आम जनता तथा ग्रामीणों से उनके वार्ड मोहल्ले गांव शहर तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत विकास कार्यों की आवश्यकता अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों तथा माता बहनों से चिन्हांकित विकास कार्यों के लिए बाकायदा प्रस्ताव बनाकर विकास कार्यों को सूचीबद्ध किया जाएगा। ताकि सरकार बनने पर आम जनता और नागरिकों के सुझाव अनुरूप रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित विकास कार्यों को सरकार बनते ही प्रमुखता से पूरा किया जा सके। प्रेस वार्ता एवं चर्चा परिचर्चा की इस पत्रकार सम्मान कार्यक्रम में लगभग सभी संस्थाओं से प्रतिनिधि गन होटल अंश पहुंचे थे।

प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार हरे राम तिवारी, प्रेम नारायण मौर्य, दिनेश मिश्रा, महादेव परिहारी, राजेश रंजन सिन्हा, संतोष साव, विनय पांडेय, शमशाद खान, विकास पांडेय, शेष चरण प्रधान, भूपेंद्र सिंह चौहान, केशव महंत, आलोक पांडेय, नवरत्न शर्मा, अनिल आहूजा, रवि सांवरिया, अजय गुप्ता, प्रकाश थवाईत, विपिन सवानी, श्रीमती अर्चना लाल, सुरजीत कौर, ज्योति ठाकुर, सिमरन पांगरे, सुखदेव दीवान, संदीप सिंह, प्रशांत सिंह, अरुण डनसेना के अलावा अन्य कई और गणमान्य पत्रकारों के अलावा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक पांडेय वरिष्ठ नेता मनोरंजन नायक जिला कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल युवा नेता अनिल प्रधान, भरत गुप्ता प्रेस वार्ता एवं चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

  • हसी ठिठोली का रहा वातावरण

चर्चा पर चर्चा के दौरान शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास के कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा होने के साथ-साथ कलम के जादूगरों और कांग्रेस नेताओं के बीच हंसी ठिठोली का वातावरण भी निर्मित हो गया। आमतौर पर सभी लोग निजी कार्य तथा सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में ही व्यस्त रहते हैं ऐसे में जब शहर के बुद्धिजीवी एकत्रित होते हैं तो निश्चित मज़ाक मस्ती का दौर शुरू होना लाजमी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×