
डमरुआ न्युज/रायगढ़ -हम सबके लोक प्रिय नेता शंकर लाल अग्रवाल जी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। नामांकन रैली नटवर स्कूल मैदान से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक हुआ उसमे हजारों की भीड़ थी शंकर भैया संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,,, रायगढ़ के सम्मान में शंकर भैया मैदान में नारो से गूंज उठा पूरा रायगढ़ बड़े उत्साह के साथ युवा महिलाएं गांव गांव से आए हुए कीर्तन मंडली की जबरदस्त भीड़ रही सभी लोग सम्मिलित होकर शंकर लाल अग्रवाल को जीताने का संकल्प लिया।