टॉप न्यूज़देश

सीट के लिए ट्रेन की अपर बर्थ पर हुई भयंकर लड़ाई…

डमरुआ डेस्क/ ट्रेन के कोच में लड़ाई का यह वीडियो X हैंडल @Bihar_se_hai से पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – कमेंट्री ऑन पॉइंट! इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 16 हजार से अधिक व्यूज और तीन सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी। प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा – लड़ाई में रूल भी है की लात नहीं चलाना है, खाली हाथ। अरुण कुमार ने कहा – ये सब फालतू का वीडियो नहीं डालना चाहिए भाई! काहे बिहार को बदनाम कर रहे हो। वहीं Akancha नाम के यूजर ने लिखा – यह तो खगड़िया या बेगूसराय वाले एरिया का लग रहा है।

इसमें नजर आ रहा है कि तीन लड़के ट्रेन की अपर बर्थ पर बैठे हैं। एक शख्स गुस्से में है जबकि बाकी उसके गुस्से पर मौज लेते नजर आ रहे हैं। अचानक गुस्से से लाल शख्स सीट पर बैठकर मुस्कारा रहे लड़के को कॉलर से पकड़ लेता है। पहले धक्का-मुक्की होती है। फिर मामला गंभीर हो जाता है। जी हां, हाथापाई से बात मारा मारी तक पहुंच जाती है। कुछ लोग बीचब चाव के लिए भी आते हैं। लेकिन दोनों का गुस्सा तब तक हाई हो जाता है और वह लड़ते-लड़ते हवा में ही दूसरे तरफ की अपर बर्थ पर पहुंच जाते हैं। कपड़े की खीच तान के साथ लात-मुक्के चलने लगते हैं। नीचे बैठे यात्री घबरा जाते हैं कि कहीं दोनों नीचे ना फाट पड़ें। जबकि वीडियो फिल्माने वाला शख्स दावा करता है कि दोनों सीट को लेकर भिड़ गए हैं। हालांकि, मामला कब और कौन सी ट्रेन का है अबतक इसकी पुष्टी नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×