
डमरुआ न्युज /कोतमा। थाना अंतर्गत जुएं की लाखों की फड बैठ रही है और जुएं में पुलिस सेटिंग की बात सुनकर जुआरी लाखों की दांव लगाकर बेखौफ जुआं खेल रहे हैं। पूरा मामला कोतमा के ग्राम बोडरी का है जहां सचिन नामक व्यक्ति जुएं का सरताज बन नाल से अपनी कमाई कर रहा है। इसके जुएं में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के जुआरियों का डेरा इन दिनों बोडरी, जैताबहरा और सुईडांड में चल रहे जुएं में रहता है। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि जुएं के साथ वह और भी कई अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और शासन प्रशासन को इसकी जानकारी भी नहीं है।
-
सचिन के सामने पुलिस बेबस
सूत्र बताते हैं सचिन अपने आपको विपक्षी पार्टी का नेता बताता है और जुआ फड में थाना पुलिस सब सेंटिंग है कि बात करता है जिससे बेखौफ होकर जुआरी अपना दांव लगा कर खेलते हैं। सूत्रों का कहना है यह जुआ लगभग छः महीने से लगातार चल रहा है और पुलिस भी सचिन के सामने बेबस होती दिख रही है। जिस कारण वह अपने हर अवैध कारोबार को अंजाम देता रहता है। जहां एक तरफ शिवराज सरकार अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए तत्पर दिखाई देती है इसके उलट इस मामले पर पुलिस विभाग का मौन होना संलिप्तता की ओर भी इशारा कर रहा है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले पर गंभीरता दिखाती हैं या इतने दिनों से लगातार चल रहे जुआ फड पर आंख मूंदे रहती हैं।