
सारंगढ़।।हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास भी ढेर सारे पैसे हो. पैसों के लिए लोग अपने घर परिवार को छोड़कर कमाने के लिए प्रदेश भी चले जाते हैं. कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी लोग अमीर आदमी नहीं बन पाते हैं तो कई बार अचानक से किस्मत चमक जाती है. अगर आपको अपने भाग्य पर भरोसा है और अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो एक बार सट्टा मटका में जरूर निवेश करें. हालांकि, ये एक तरह का जुआ है, इसके लिए डमरुआ डॉट कॉम आपको प्रोत्साहित नहीं करता है…
सारंगढ़ में सट्टा किंग संदीप कौन है?
हमारे विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि सारंगढ़ में महानगर के तर्ज पर सट्टा मटका का खेल खेलाया जाता है जिसके पीछे का खिलाड़ी संदीप है. जो शहर सहित ग्रामीण इलाकों में सट्टा का अपना मकड़ जाल फैला रखा है ।सूत्र बताते है कि संदीप का कनेक्शन भारत के महानगरो में से एक मुम्बई तक है जहां से संदीप अपने अंक गणित के इस खेल का संचालन सारंगढ़ में बड़े ही शातिर तौर पर करता है और वर्तमान में सारंगढ़ का सट्टा किंग बन गया है।
पुराने सट्टा खाईवालो का धंधा पूर्ण तः बंद, सट्टा किंग संदीप के सामने हुुुए नतमस्तक..
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक संदीप के फैले साम्रज्य के चलते सारंगढ़ में सट्टा के व्यापार को बढ़ावा देने वाले पुराने खाईवाल संदीप के आगे नतमस्तक हो गए हैं ।हमारे सूत्र बताते है कि पुराने सट्टा खाईवालों के सट्टा का पूरा व्यापार बंद हो गया है और केवल संदीप के इशारे पर जिला मुख्यालय सारंगढ़ सहित ग्रामीण इलाको में सट्टा मटका का खुला खेल जारी है ।
To be continew….