
सारंगढ़।।नव गठित जिला सारंगढ़ में लोगो की आसाए थी की हर उस गलत गतिविधियों पर रोक लगाई जायेगी जिसके वजह से शासन को नुकसान हो रहा है लेकिन लोगो की आसाओ पर जिला प्रशासन पानी फेर रहा है ।सारंगढ़ जिला गठन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की खनिज का दोहन एवम उसके अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन रोक लगा देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ अलबत्ता खनिज के ओवरलोड परिवहन का सिलसिला अब भी जारी है।
गौरतलब हो की सारंगढ़ जिला बनने के बाद भी टीमरलगा खनिज जांच चौकी के पास जिला प्रशासन ने आज प्रयंत एक भी ऐसा उपाय नही किया जिससे ओवरलोड वाहनों का माप किया जाए।जिसके चलते खनिज के ओवरलोड वाहनों की आवाजाही आज भी अनवरत जारी है ।
आपको बता दे इस समय वर्षा ऋतु के कारण क्षेत्र के सभी पत्थर खदानों में पानी भर गया है जिसके कारण खनन कर पानी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ऐसे में बरसात के पहले से ही संचालक क्रेशरो में पत्थर का भंडारण चुके है और उससे गिट्टी बन्नाकर औने पौने दाम पर बेची और अन्य राज्यो को सप्लाई किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से लगे ओडिसा में गिट्टी की सप्लाई बेहद जोरो से की जा रही है जबकि खनिज माफिया इस काम में बेहद सक्रिय भूमिका अदा कर रहे है ।
हालाकि बरसात के दिनों में कहा जाता है की पत्थर और गिट्टी की सप्लाई ना के बराबर होती है लेकिन वर्तमान में खनिज का ओवरलोड परिवहन उसी तेज गति से की जा रही है जैसे गर्मी के दिनों में की जाती है।