सारंगढ़

सारंगढ गुडेली:पानी भरे खदानों में डाली जा रही जहरीली राख !न नियम न कायदा धड़ल्ले से डंफ हो रहा फ्लाईऐश

सारंगढ़।।गुडेली में खुद गए खदानों में पानी भरा हुआ है इस अवसर का लाभ लेकर चंद पैसे कमाने की जद में खनिज माफिया उसमें धड़ल्ले से जहरीली राख(फ्लाईऐश) डाल रहे है।अमूमन पानी भरे खदानों को पाटने के लिए पर्यावरण विभाग और पंचायत से noc लेकर ngt के नियमानुसार फ्लाईऐश और मिट्टी का लेयर डाला जाता है लेकिन यहां धन कुबेर बनने की होड़ में लोग नियम कायदों की धज्जियाँ उड़ा रहे है।गुडेली में यह पहला मामला नही है इससे पहले भी कई पानी भरे खदानों को वर्तमान की तरह पाट दिया गया है जो बेहद दुर्भाग्य जनक है ।

विभागीय अफसरों का मिल रहा संरक्षण

गुडेली में पानी भरे खादान को पाटने के लिए नियमो की अनदेखी का नया मामला सामने आया है खादान को पूरी तरह जहरीली राख से पाट कर एनजीटी के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जारही है वही इस मामले में विभागीय अफसरों की चुप्पी इस बात पर मुहर लगा रहा है कि उनकी ओर से पाट रहे लोगो को खुला संरक्षण प्राप्त है।गौरतलब हो कि खादान को भरने तक समय समय पर विभागीय अफसर और सम्बन्धित प्लांट के कर्मचारी मोनेटरिंग कर निर्देशित करेंगे लेकिन यहां न तो विभागीय अफसरों की मौजूदगी और न सम्बन्धित प्लांट के कर्मचारियों की उपस्थिति में पानी भरे खादान को पाटी जा रही है ।

To be continew….

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×