Sarangarh:सारंगढ़ में आईपीएल सट्टा की जड़े मजबूत,पुलिस प्रशासन बेखबर

सारंगढ़।आइपीएल क्रिकेट टुर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सट्टा बुकियों ने सट्टा लगाने की फिल्डिग सजा ली थी। टूर्नामेंट अब चल रहा है, जिस कारण शहर के विभिन्न स्थानों पर आइपीएल सट्टा धड़ल्ले से खेला जा रहा हैं। पुलिस सब कुछ पता होते हुए भी चुप है। हालांकि पुलिस और अन्य अपराधिक मामलों में बेहद सक्रिय है। हैरत की बात यह है कि आइपीएल पर सट्टा खेलने के लिए अब केवल मोबाइल का इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए कोई आफिस नहीं खुला है। आनलाइन सट्टा खेला जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टोरेट के समीप आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का सबसे बड़ा ऑफिस संचालित है।सूत्रों की माने तो गुल्लू आईपीएल सट्टा का सबसे बड़ा बुकी है जिसके पास रोजाना लाखो का बेट लग रहा है मिल रही जानकारी के मुताबिक आईपीएल का मैच शुरू होने से पहले टॉस पे भी पैसे लगाए जाते है इसके अलावा सेसन नाम से भारी मात्रा में सट्टा लग रहा है हार जीत और प्रत्येक बॉल पर भी लाखो का लगाया जा रहा है।
सूत्रों का दावा है की शातिर गुल्लू इस आईपीएल सट्टा के खेल में काफी माहिर है राजनीतिक पुर पहुंच के दम पर पिछले कई वर्षो से आईपीएल सट्टा के इस अवैध कारोबार में लिप्त होकर इसने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है ।सूत्र बता रहे है की हर आईपीएल सीजन में गुल्लू लाखो की कमाई करता है ।युवाओं से अच्छी कनेक्शन होने के कारण आईपीएल सट्टा का कारोबार धडल्ले संचालित हो रहा है ।
पुलिस प्रशासन है बेखबर
नवीन जिला सारंगढ़ में पुलिस विभाग के द्वारा भले ही आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने की कवायद जारी है लेकिन आईपीएल सट्टा पर आज प्रयन्त कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण आईपीएल सट्टा शहर अपितु ग्रामीण इलाको में अपना पैर पसार रहा है शहर में पिछले कई वर्षो से आईपीएल सट्टा बेरोक टोक चल रहा है हालाकि यह कहना गलत होगा की इस दिशा में पुलिस काम नही कर रही होगी कयास लगाया जा रहा है की सारंगढ़ पुलिस जल्द ही आईपीएल सट्टा पे बड़ी कार्रवाई कर सकती है?