
सारंगढ़।भाजपा भेंडवन गुडेली मंडल व ग्राम हरदी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। उसके बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी राजनीति और कूटनीति से भारत को सबसे आगे ले जाने की ओर अग्रसर हैं। बेहतर होता हम भारतवासी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। इस मौके पर भाजयुमो सारंगढ़ जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष हितेश अजगल्ले,भाजपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा धरम जोल्हे, धरम जोल्हे ,नारायण दास,खेमराज निराला,कमलेश दास,सुनील बघेल,अर्जुन चौहान, भरत सिदार उपस्थित थे।