
डमरुआ न्युज/रायगढ़- भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा निर्धारित समय-सारणी अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में सामान्य प्रेक्षक डॉ.रूपांजलि कार्तिक एवं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों व अभिकर्तागण की उपस्थिति में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर एसएसपी सदानंद कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट उपस्थित रहें.
सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर, प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ता की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम का लॉक खोला गया। तत्पश्चात रायगढ़ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा, रायगढ़ एवं खरसिया में निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र के लिए चयनित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम/वीवीपैट) का राजनीतिक प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में केआईटी में तथा विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ में निर्वाचन के चयनित मशीनों का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धरमजयगढ़ में कमीशनिंग किया जा रहा हैं। कमीशनिंग कार्य पूर्ण होने के पश्चात रैंडम आधार पर चयनित प्रत्येक विधानसभा के 5 प्रतिशत मशीनों का मॉक पोल हेतु एक हजार वोटिंग कर परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सामग्रियों की जानकारी लेते हुए, सुरक्षा, निर्धारित रूट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को कमीशनिंग कार्य प्रारंभ होने की सूचना दी गयी है। अभ्यर्थी के स्थान पर उनके निर्वाचन अभिकर्ता भी उपस्थित रह सकते हैं। कमीशनिंग हॉल में सीसी टीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं और प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। सभी अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता ईवीएम/वीवीपैट की कमीशनिंग कार्य के दौरान उपस्थित रह सकते हैं।