सामाजिक एकरूपता, समरसता बढ़ाने तथा समाज को आगे बढ़ाने किया गया चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय का संगठन तैयार
दैनिक खबरों का तांडव से चर्चा के दौरान श्री चंद्राकर ने बताया कि वर्तमान में हमारे संगठन में लगभग 75 सदस्य जुड़ चुके हैं, और हम संगठन विस्तार की ओर लगातार प्रयासरत है, समाज के द्वारा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर उन्होंने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे ।

(मुकेश शर्मा/अजय सोनी) डमरुआ न्यूज़, खबरों का तांडव, बिलासपुर । चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज को संगठित करने के साथ ही सामाजिक एकरूपता लाने, सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को प्रगतिशील दिशा में ले जाने, सामाजिक कार्यों, सामाजिक हितों तथा समाज में एक दूसरे के साथ परस्पर सहयोग और आपसी भाईचारा को सुदृढ़ करने, शिक्षा, व्यापार, शैक्षणिक प्रतियोगिता की बढ़ोतरी के लिए कार्य करने हेतु सभी संकल्पित हुए । जिसके लिए बिलासपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सभी चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज का संगठन तैयार किया गया है ।
जहाँ पर समाज को संगठित करने के साथ ही सामाजिक एकरूपता, समरसता लाने की महत्वपूर्ण जवाबदारी समाज के अध्यक्ष के रूप में ईश्वरी लाल चंद्राकर (खरहटटा) को सौपी गई है, साथ ही समाज के संरक्षक के रूप में बैजनाथ चंद्राकर, ए आर कश्यप (से नि ),परमेश्वर चंद्राकर, स्वतंत्र कुलमित्र, रामेश्वर चंद्राकर, डॉ पुरूषोतम चंद्राकर, देवी प्रसाद चंद्राकर, उपाध्यक्ष – संतोष चंद्राकर(लगरा), महेन्द्र चंद्राकर(रापा),अंतराम चंद्राकर (किशुनगढ), कोषाध्यक्ष- सुशील चंद्राकर (महली),सचिव- तोखन चंद्राकर(रापा) सहसचिव-धर्मेंद्र चंद्राकर (मथानी खुर्द) की नियुक्ति की गई।
इस दौरान समाज के कुर्मी रोहित कश्यप, जलेश्वर कश्यप, सत्यनारायण चंद्राकर, फेकूराम चंद्राकर , झरोखा चंद्राकर, नंदकुमार कश्यप, मनीष कश्यप , डॉ. मनोज चंद्राकर, तुलसीराम चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, ए.आर.कश्यप, वासुदेव चंद्राकर, देवी प्रसाद चंद्राकर, महेंद्र चंद्राकर, संतोष चंद्राकर ,सुशील चंद्राकर ,शिव सहाय चंद्राकर ,छोटेलाल चंद्राकर,किशोर चंद्राकर, पवन चंद्राकर , शत्रुहन कुमार कश्यप, ईश्वरी लाल चंद्राकर , सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
दैनिक खबरों का तांडव से चर्चा के दौरान श्री चंद्राकर ने बताया कि वर्तमान में हमारे संगठन में लगभग 75 सदस्य जुड़ चुके हैं, और हम संगठन विस्तार की ओर लगातार प्रयासरत है, समाज के द्वारा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर उन्होंने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे । इस दौरान चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज बिलासपुर के अध्यक्ष ईश्वरी लाल चंद्राकर ने सामाजिक बंधुओं से आग्रह करते हुए सभी से समाज की एकरूपता और उन्नति की दिशा में कार्य करने हेतु हरसंभव सहयोग की अपेक्षा की है।