सारंगढ़

साइकिल रैली से मतदाताओं को दिया गया मतदान करने का संदेश

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 सितम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में बरमकेला में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता प्रतिशत कम है वहां सायकल रैली के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम कर मतदाताओं को “बोट देह बर जाबो” का संदेश देकर मतदाताओं को जागरूकता करने के लिए यह रैली के माध्यम से लोगों को अपील किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला प्रज्ञा यादव, नगर पंचायत, पशु विभाग, कृषि विभाग, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला के प्राचार्य नरेश कुमार चौहान, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला, डॉ. शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला के छात्र छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
सर्वप्रथम यह रैली चांटीपाली दुर्गा मंदिर से रैली का शुभारंभ किया जो जनपद चौक, इंदिरा चौक, अटल चौक, बस स्टेशन, सुभाष चौक पहुंचकर शपथ लेकर रैली को समापन किया गया। इस रैली में शामिल होने के लिए भारी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक ने अपनी सहभागिता निभाई एक किलोमीटर दूरी तक रैली था जो की बरमकेला में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली आकर्षण का केंद्र रहा। बरमकेला में रैली के दौरान शपथ लिया गया।

पंचायत के नोडल अधिकारी और स्वीप कार्यक्रम प्रभारी हरिशंकर चौहान ने बताया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करना और किसी भी प्रकार के दबाव और भय से मुक्त करना है, ताकि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें। मतदाताओं को चुनावों में आवश्यक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×