
सारंगढ़।।दीवाली में गिफ्ट देकर उसके बदले धन कुबेर बनने की प्रथा सारंगढ में काफी पुरानी है वही कुछ दिनों में ही रुपये पैसे के अलावा सोने चांदी के अनमोल गिफ्ट से साहब को प्रशन्न कर माफियां खनिज की लूटमारी करने वाले है जिसके लिए साहब से रोजाना भेंट मुलाकात होने लगी है.
साहब के दिशा निर्देश में खनिज माफिया धड़ल्ले से खनिज संपदा का दोहन कर मालामाल होने का समीकरण भी बना रहे है जिससे शासन को राजश्व तो नही मिलेगा लेकिन माफिया और साहब मालामाल जरूर हो जाएंगे।हमारे सूत्रों की माने तो साहब रोजाना अपने चेम्बर में बैठकर माफिया तंत्रो से भेंट मुलाकात कर खनिज की लूटमारी के लिए कई तरह के योजना भी बना रहे है बस इस योजना को सफल बनाने के लिए माफियाओ को साहब के लिए हर महीने पैकेज तैयार करनी होगी जो विशेष लोगो मे बाटें जाएंगे।यही नही हमारे सूत्रों का दावा है कि साहब के निर्देश पर खनिज माफिया लूटमारी केवल एक शर्त में कर सकते है जब उन्हें इसके लिए एडवांस के तौर पर महंगा गिफ्ट दिया जाए।
माफियाओं के पास दीवाली के बाद होगी धन की वर्ष
बारिश के मौसम खत्म होने के बाद साहब और माफियाओ के चेहरे खिल उठते है उन्हें इसका अंदाजा लग जाता है कि अब धन की वर्षा होने वाली है और धन की वर्षा कराने की जुगत में गिफ्ट देने का सिलसिला शुरू हो जाता है यहीं नही साहब अपने बड़े अफसर को भी इस धन की वर्षा के लाभ का सहभागी बना लेते है फिर शुरुवात होती है खनिज की तस्करी।तस्करी ऐसा जो सबको दिखाई देता है पर साहब गांधी के उस तीन बंदरो में से एक बन जाते है जिन्हें कुछ दिखाई नही देता ।और यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है ।
बहरहाल साहब के पास दीवाली का गिफ्ट अब पहुँचने लगा है ।