
डमरुआ न्युज/रायगढ़। नगर निगम की टीम के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क के किनारे किया गया अतिक्रमण को हटाया गया। इसी तरह कचरा जलाने के मामले में 5000 रुपए एक व्यवसाई को जुर्माना किया गया। नगर कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने त्योहार को देखते हुए सड़कों पर यातायात व्यवस्था बहाल करने सड़क के किनारे के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के तहत निगम की अतिक्रमण दल द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम कार्यालय से लेकर सुभाष चौक, हंडी चौक, घड़ी चौक, सतीगुड़ी चौक होते हुए कोतरा रोड तक सड़क के किनारे अतिरिक्त अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर कारवाही की गई। इस दौरान संस्थानों के अंदर समान को रखवाया गया इसी तरह दोबारा सड़कों पर सामान लगाकर व्यवसाय करने पर जुर्माना एवं जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा सभी को समझाइए देते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने सड़कों के किनारे अतिक्रमण नहीं करने की अपील की गई।
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान कोतरारोड के पास संचालित जगन्नाथ फार्मा द्वारा कचरे को खुले में जलाया जा रहा था, जिस पर व्यवसाई को कचरे को नहीं जलाने एवं नगर निगम के कचरा वाहनों को ही कचरा देने की चेतावनी दी गई। इस दौरान जगन्नाथ फार्मा के संचालक के विरुद्ध 5000 रुपए चालान की कार्रवाई की गई। इसी तरह दोबारा ऐसा कार्य करने पर, कचरे को कहीं पर भी फेंकने या फिर जलाने पाए जाने पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियम के अनुसार वैधानिक एवं दो गुना, तीन गुना चालानी कार्रवाई करें की हिदायत दी गई। अतिक्रमण कारवाई के दौरान निगम की अतिक्रमण टीम, निगम की स्वास्थ्य टीम सहित कोतवाली थाना प्रभारी, ट्रैफिक के पुलिस एवं पुलिस बल मौजूद थे।
यातायात को रखें सुचारू, स्वच्छता का रखें ध्यान- कमिश्नर चंद्रवंशी
कमिश्नर चंद्रवंशी ने नगर के विभिन्न चौक चौराहे, सड़क के किनारे व्यवसाय करने वाले ठेला गोमचे और छोटी-छोटी दुकान लगाने वालों से यातायात व्यवस्था एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय करने की अपील की है। इसके लिए कमिश्नर चंद्रवंशी ने निगम के स्वास्थ्य एवं राजस्व की टीम को सतत निगरानी रखने एवं पथ विक्रेताओं को सड़क के किनारे पर व्यवस्थित जगह पर ही सामान बेचने व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर चंद्रवंशी ने कहा कि दिवाली त्योहार होने के कारण व्यावसायिक क्षेत्र में मुख्य मार्गो में भीड़भाड़ अधिक हो रही है। शहरवासियों का आना-जाना लगातार सुबह से शाम तक बनी हुई है। इसमें सभी की सुविधाओं का भी ध्यान रखना होगा। किसी को भी यातायात संबंधित असुविधा न हो, इसी तरह पथ विक्रेताओं को भी सामान बेचने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही व्यवस्थित रूप से अपनी दुकान लगाने और उन्हें कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने की समझाइश देने की बात कहते हुए कचरे को रखने के लिए डस्टबिन का उपयोग करने की अपील की है।