
डमरुआ न्यूज़/खबरों का तांडव – बिलासपुर । शहर के देवरीखुर्द चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड क्रमांक 42 में सतबहिनिया मंदिर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण इस रोड पर लोग कई बार हादसे का भी शिकार हो चुके हैं और लगातार हादसे की संभावना भी बनी हुई है। हालांकि अब तक बड़ी दुर्घटना नही हुई है, लेकिन होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।
देवरीखुर्द निवासी स्थानीय लोगों ने कहा कि यह परेशानी काफी दिनों से बनी हुई है, सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है और सभी तरफ से यह सड़क टूट-फुट कर बदहाल हो चुका है । जिसके कारण आए दिन इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही यहाँ आसपास रहने वाले लोगो को भी इस विकट समस्या से प्रतिदिन दो चार होना पड़ रहा है, इस समस्या की ओर ध्यान ना देंना वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव की उदासीनता और गैरजिम्मेदाराना कार्य को दर्शाता है । ऐसे जन-प्रतिनिधि द्वारा अपने नैतिक जिम्मेदारी के प्रति की जा रही लापरवाही व मनमानी से किसी न किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।
आश्वासन नहीं समस्या का चाहिए समाधान
बताते चले के इस समस्या के निराकरण को लेकर वार्ड के नागरिकों ने वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव से कई बार गुहार लगाई है । लेकिन इस समस्या का समाधान वार्ड पार्षद द्वारा अब तक नही किया जा सका है, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पार्षद यादव के द्वारा इस समस्या को लेकर अब तक केवल आश्वासन बस दिया गया है । किसी प्रकार का कोई भी सुधार, निर्माण नही कराया जा सका है और ना ही इस विकट समस्या का समाधान अब तक नही निकाला जा सका है । जिससे अब वार्डवासियों में विरोध की भावना पनप रही है।
वार्ड के ही सतबहिनिया मंदिर रोड पर रहने वाले विद्युत ठेकेदार राजकुमार सिंह ने कहा कि यहां से गुजर रही सड़क काफी जर्जर हो गई है। पता ही नहीं चल रहा कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे है। हमे समस्या के समाधान का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का समाधान नही किया जा सका है । उन्होंने कहा कि हमें आश्वासन नहीं समस्या का समाधान चाहिए।