RTI:सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी,कटंगपाली में संचालित क्रेशर उद्योगों के खिलाफ मिल सकता है ठोस दस्तावेज? हो सकते है बड़े खुलासे

सारंगढ़ ।सारंगढ़ जिले के कटंगपाली गौण खनिज क्षेत्र में संचालित समस्त क्रेशर उद्योगों की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी मांगी गई है ।जिसमे विभाग की ओर से प्राप्त होने वाले दस्तावेजों के आधार पर बड़ा खुलासा हो सकता है?
गौरतलब हो की कटंगपाली में करीब 30 से अधिक क्रेशर उद्योग वर्तमान में संचालित हो रहे है जिसमे से अधिकांश क्रेशर मानक नियमो का उलंघन तथा विभाग के द्वारा दिए जरूरी निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है ।जिसके पड़ताल के लिए खनिज एवम पर्यावरण विभाग से उनकी जानकारी मांगी गई है ।कयास लगाई जा रही है की दोनों ही विभाग से मिलने वाली जानकारी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है?हालाकि जब तक चाही गई जानकारी के आधार पर दस्तावेज उपलब्ध नही हो जाते अभी कुछ भी कह पाना मुनासिब नहीं होगा ।