रिटायर्ड पुलिसकर्मी सहित 2 को उम्र कैद, किशोरी से अनाचार का सिद्ध हुआ आरोप

डमरुआ न्यूज/ बिलासपुर । न्यायालय ने किशोरी के साथ अनाचार करने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। शासकीय बाल गृह नूतन चौक की परिवीक्षा अधिकारी दीप्ती चटर्जी ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। चाइल्डलाइन के द्वारा एक 17 वर्षीय किशोरी को बाल गृह में रखवाया गया था। 8 फरवरी 2022 को काउंसलिंग कराई गई थी जिसमें उसने बालिका ने बताया था कि वह अपनी मां के साथ रहती थी । जब वह 7 साल की थी तो राजा दुर्गा उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और जब वह 11 साल की हुई तो राजा दुर्गा उसके साथ जबरदस्ती कर अनाचार करने लगा उसके बाद वह अपने साथ रिटायर्ड पुलिस कर्मी निवासी तिफरा यदुनंदन नगर सीताराम पंडाल 67 वर्ष को भी घर लेकर आने लगा। उक्त पुलिसकर्मी भी किशोरी के साथ जोर जबरदस्ती कर अनाचार करने लगा। पुलिस ने सुश्री चटर्जी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कोर्ट में पेश किया । कोर्ट ने दोनों पक्षों की गवाही और दलील सुनने के बाद दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता दिनेश सिंह ने पैरवी की है।