क्राइमरायगढ़

रेल्वे बुकिंग का 5,75,000 रू. लेकर फरार होने वाले आरेपी को जीआरपी ने धर दबोचा

डमरुआ न्युज/रायगढ़- प्रार्थी मुकेश गिरी गोस्वामी, पिता- आर.जी. गोस्वामी उम्र-40 वर्ष, शाखा प्रबंधक सीएमएस कंपनी बिलासपुर द्वारा सीएमएस कंपनी के एजेंट राकेश कुमार देवागंन पिता महेश देवांगन, उम्र 30 वर्ष पता- रामजानकी गली सारागांव, थाना सारागांव जिला जांजगीर -चापा द्वारा रेल्वे स्टेशन जामागां बुकिंग आफिस से 3065 रू. एवं रेल्वे स्टेशन रायगढ़ बुकिंग आफिस से 5,71,975 रू. कुल 5,75,040 रूपये को संग्रहित किया जिसे आईडीबीआई बैंक में जमा करना था परंतु राकेश कुमार देवागंन द्वारा उपरोक्त रकम को आईडीबीआई में जमा न कर मोबाइल बंद कर फरार हो जाने के संबंध में लिखित आवेदन पेश करने पर आवेदन जांच उपरांत अपराध क्रमांक 25/23 धारा 409 भांवदि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारी गण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल रायपुर एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय रेल बिलासपुर के निर्देषन में आरोपी राकेश कुमार देवांगन को रेल्वे स्टेशन चांपा मे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक 26/09/23 को रेल्व स्टेषन जामगां से संग्रहित रकम 3065 रू. एवं बुकिंग कार्यालय रायगढ़ से संग्रहित रकम 5,71,975 रू. कुल 5,75,040 रूपये को गबन कर मोबाइल बंद कर फरार होकर कोरबा चले जाना एवं गबन किये गये रकम में से 32999 रू. का ओप्पो मोबाइल लेना तथा कोरबा से हरिद्वार एवं दिल्ली चले जाना तथा गबन रकम में सं 2 लाख रूपये को हरिद्वार एवं 80000 रू. को दिल्ली में खर्च करना तथा 2000 रू. के 50 नोट कुल 1,00,000 रू. को हरिद्वार में अज्ञात व्यक्ति से 30 हजार रू. में बदली करना एवं अन्य रकम रायपुर तथा आने जाने में खर्च होना तथा गबन की राश में खर्च के बाद बचत शेष राषि 1,95,000 रू. पांच-पांच सौ रू. के नोट एवं गबन की रकम से खरीदा गया ओप्पो मोबाइल किमती 32999 कुल किमती 2,27,999 निकालकर पेष करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन के वजह सबूत में एक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण सदर जप्तशदा मशस्का नगदी रकम 1,95,000 रू. एवं कुल किमती 2,27,999 रू. वाजाप्ता शमार किया गया, उपरोक्त कार्यवाही में जीआरपी थाना रायगढ़ के थाना प्रभारी निरी एनआर भगत, प्रआर सितेन्द्र सिंह, आरक्षक अवधेष मिश्रा, लकेशर मिरी एवं महिला आरक्षक देवती का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×