
डमरुआ डेस्क/ क्रिकेट के भगवान और दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पत्नी डॉ. अंजली के साथ दो दिवसीय प्रवास पर कान्हा पहुंचे है। रात्रि विश्राम के बाद सचिन और उनकी पत्नी ने मुक्की गेट से कान्हा जंगल सफारी से देश और दुनिया में प्रसिद्ध कान्हा के टाइगर्स का दीदार करने निकले। इस दौरान वह मस्ती के मूड में नजर आए। उनके साथ पत्नी डॉ. अंजली तेंदुलकर के अलावा कान्हा प्रबंधन के अधिकारी एवं गार्ड भी मौजूद थे। उम्मीद की जा रही है कि सचिन अपने इस टूर में आदिवासी मतदाताओं से मुलाकात कर उनसे वोट करने की अपील भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें मजा आया।
बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर दो दिनों तक कान्हा में ठहरेंगे और लगभग तीन से चार बार वह सफारी करेंगे। कान्हा में सांसद और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के आगमन से कान्हा प्रबंधन भी उत्साहित है। आपको बता दें कि बालाघाट और मंडला जिले की सीमाओं से लगे सतपुड़ा के वादियों के बीच कान्हा राष्ट्रीय उद्यान अपनी हरितिका और वन्यप्राणियों की बहुलता के कारण ना केवल देश बल्कि विदेशो में भी एक अलग पहचान रखता हैं, बल्कि सैलानियों को भी आकर्षित करता है। यही कारण है कि अक्टूबर में पार्क के प्रारंभ होते ही यह सैलानियों का जमावड़ा दिखाई देता है।