
डमरुआ न्युज/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे की तस्करी का खुला खेल चल रहा है। इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इस बीच, पुलिस ने हीरापुर इलाके में ड्रग्स और नशीली दवाइयों के साथ तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्कारों के पास से 570 नशीली टेबलेट और 60 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। आरोपियों ने हेरोइन पंजाब और नशीली टेबलेट ओडिशा से खरीदी थी। पुलिस नशीली दवाइयां और ड्रग्स सप्लाई करने वाले की तलाश कर रही है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने सीमाओं पर सख्ती भी बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि पंजाब के कुलविंदर सिंह और हीरापुर का निशानजी सिंह दोनों रिश्तेदार है। कुलविंदर पंजाब से हेरोइन लेकर आया था। उसने ओडिशा के तस्कर से नशीली दवाइयां भी मांगी। आरोपी उसे हीरापुर और टाटीबंध के पास ट्रक ड्राइवरों को बेच रहे थे। मुखबिर की सूचना में पुलिस ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया।
-
10 दिन पहले ही इसी जगह पकड़े गए थे 2 तस्कर
इससे 10 दिन पहले भी पुलिस ने हीरापुर इलाके में दो तस्करों को इसी जगह पर पकड़ा था। एक माह पहले भी दो तस्कर पकड़े गए थे। हालांकि पुलिस अब तक सिर्फ तस्करों पर कार्रवाई करते आ रही है। नशीला पदार्थ सप्लाई करने वालों तक पहुंच नहीं पाई है, जो दूसरे राज्य में बैठकर नशे का नेटवर्क चला रहे हैं।