
सरिया डमरुआ।।रायगढ़ जिले की रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कोलता समाज के युवा विजय प्रधान ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। बतादे विजय प्रधान का न भाजपा से और न ही कांग्रेस से कोई लेना देना है।विजय समाज को एक जुट करने के लिहाज से चुनावी मैदान में उतरने का एलान किया है .
विजय का कहना है कि” रायगढ़ विधानसभा में हमेशा ही कोलता समाज को इग्नोर किया गया है न तो भाजपा ने कोलता समाज के किसी कार्यकर्ता पर भरोशा दिखाया और न ही कांग्रेस ने कोलता समाज के बारे में सोचा ।इस लिहाज से अब समय आ गया है कि हम कोलता समाज के लोग आगे आकर चुनाव रण में उतरे और सभी राजनीतिक दल को बताए कि हम एकजुट है और निर्दलीय उठकर जितने का दम भी रखते है ।कहा कि मेरा निर्दलीय चुनाव लड़ने का कारण यही है कि समाज को जोड़कर हम हमारा भविष्य खुद तय करेंगे न कि भाजपा और कांग्रेस के भरोसे यू ही समय बर्बाद कर उनको तख्त पर बिठाते रहेंगे।विजय ने कहा कि रायगढ़ विधानसभा में करीब 50 से 60 हजार वोटर कोलता समाज के है जो इस विधानसभा में विधायक कौन बनेगा इस पर अपनी अहम भूमिका अदा करते है ऐसे में अब कोलता समाज एक जुट हों रहे है और चुनाव जीतना हारना मेरा मकसद नहीं है बस मैं समाज मे एक जुटता देखने के लिए निर्दलीय चुनाव लडने जा रहा हु ।