सारंगढ़

रायगढ़ मिनरल के क्रेशर की हो जांच तो हो सकते कई खुलासे?

सारंगढ़।बीती रात माइनिंग विभाग ने जो कटंगपाली में तांडव मचाया बेहद ही काबिले तारीफ है टीम ने अवैध खनन में लिप्त पोकलेन और हाइवा एवम चुना भट्ठा पे जिस तरफ निष्पक्ष कार्रवाई किया इससे स्पष्ट हो चुका है की सारंगढ़ जिले की संवेदनशील कलेक्टर फरिहा आलम और रायगढ़ व सारंगढ़ के खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह पूरी गंभीरता से माफिया राज के खात्मे पर फोकस कर रहे है हालाकि कार्रवाई बड़े देर से हुई लेकिन देर ही सही योगेंद्र सिंह ने माफियाओं के मन में खलबली मचा दी है ।

बात करे रायगढ़ मिनरल की तो अवैध खनन और उस कार्य में लिप्त मशीनों और गाड़ियों पर तो कार्रवाई हुई है लेकिन क्रेशर में व्याप्त अनियमितता पर भी खनिज अधिकारी को जोर देना चाहिए ।जिससे कई बड़े खुलासे हो सकते है?

गौरतलब हो की कुछ समय पूर्व खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह ने रायगढ़ मिनरल पे अनियमितता पाए जाने पर नोटिस दिए जाने की कार्रवाई किया था जिसके बाद भी बिना किसी भय के रायगढ़ मिनरल पुनः अवैध काम में लिप्त था जिसका ताजा उदाहरण बीती रात हुई कारवाई से लिया जा सकता है ऐसे में खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह को रायगढ़ मिनरल के भंडारण क्षमता एवम उत्पादन के संबंध में गंभीर रूप से जांच करनी चाहिए ताकि शासन को हो रही राजस्व के नुकसान की भरपाई हो सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×