
डमरुआ न्यूज/रायगढ़। 02अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों से 25 युवा प्रतिभागी संसद भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इनमें से चयनित प्रतिभागियों को ही विचार अभिव्यक्ति का अवसर प्राप्त होगा। इस बार छत्तीसगढ़ से रायगढ़ जिले की युवा प्रतिभागी घरघोड़ा ब्लॉक अंर्तगत बनई गांव की बेटी अपने राज्य का प्रतिनिधत्व संसद भवन में करेंगी, इन्होंने ये अवसर नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के पश्चात नेहरू युवा केंद्र रायपुर द्वारा 19 सितम्बर को वर्चुअल मोड में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद प्राप्त किया। विदित हो कि सिमरन शासकीय महाविद्यालय तमनार में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका है पूर्व में इन्होंने घरघोड़ा महाविद्यालय से शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ के कुल उत्सव में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके अलावा ये जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता की भी विजेता रहीं हैं । उनकी इस सफलता से पूरा रायगढ़ ज़िला उत्साहित एवं गौरवान्वित है सिमरन के पिता केशवप्रसाद साहु ग्रामीण किसान और माता चित्रलेखा साहु गृहिणी है । बेटी की बडी उपलब्धि से माता पिता के साथ पूरे गांव में खुशी का मौहल है क्योंकि रायगढ़ के लिए यह पहला अवसर है जब सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्र की बेटी सिमरन दिल्ली तक पहुंच रही है, आज सिमरन हर लड़की के लिए और बेटियों के माता पिता के लिए प्रेरणा बनी है ।
सिमरन के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने की खुशी में नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय, नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल और राष्ट्रीय कवि संगम रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, तमनार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवित्र मोहन दास, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमल यशवंत सिन्हा और सिमरन के सभी साथियों ने सिमरन को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की है।