
डमरुआ न्यूज़ /रायगढ़. रास्ते पर आतिशबाजी करते हुए राहगीरों को परेशान करने वाले दो युवकों ने उन्हें ऐसा करने से मना करने पर एक युवक गोकुल गुप्ता निवासी गोतमा पर प्राण घातक हमला करते हुए उसे अधमरा कर दिया आरोपी युवकों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह आपत्ति करने वाले युवक को लाठी डंडों से इस प्रकार पीटते रहे धराशाई नहीं हो गया, आरोपी युवकों को जब लगा कि वह मर गया है तो पीड़ित युवक को इस अवस्था में छोड़कर वह वहां से भाग गए. घटना की सूचना पर पुसौर पुलिस ने आरोपी युवकों भूपेश और भावेश गुप्ता पर धारा 294 506 323 के तहत मामला दर्ज किया है.
राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने आरोपियों पर नहीं लगाई गंभीर धारा
ऐसा बताया जाता है कि आरोपी युवक एक राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं एवं क्षेत्र के दबंग व्यक्ति हैं जिनके दबाव में आकर पुसौर पुलिस की ओर से प्राण घातक हमले के आरोपियों पर मामूली धाराएं लगाकर उन्हें थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया, जबकि जिन परिस्थितियों में यह घटना घटित हुई है उसमें आरोपी युवकों धारा 307 और 325 के तहत भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए था. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या चालान में पुलिस इन धाराओं को जोड़कर आरोपी युवकों को उनके आपराधिक कृत्य के लिए कार्रवाई करती है या उन्हें अभयदान देकर छोड़ देती है.