अयोध्याटॉप न्यूज़देशधार्मिकनरेंद मोदी

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा जानें कौन-कौन होगा शामिल…

डमरुआ डेस्क/अयोध्या- आगामी 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहेंगे, वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा देश सेवा में अपना प्राण गंवाने वाले शहीद जवानों के परिवार, लेखक, कवि, साहित्यकार, फिल्म जगत से जुड़े लोग भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में समाज के हर वर्ग के प्रतिष्ठित और सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया है.

  • संत समाज के अलावा इन्हें भी मिलेगा न्योता

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हम ढाई हजार ऐसे लोगों की सूची बना रहे हैं जो संत समाज के हटकर हैं और साधु नहीं है. ऐसे लोगों में वैज्ञानिक, उद्योगपति, बड़े व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कलाकार, फिल्मकार, कवि, लेखक, बड़े अधिवक्ता, सेवानिवृत न्यायाधीश, पुलिस प्रशासन के सेवानिवृत बड़े अधिकारी, दुनिया में कहीं राजदूत रहे और राष्ट्रीय विचारों से जुड़े रहे हैं, भारत में निवास करते हैं उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा. देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना जीवन गंवाने वाले और सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार परमवीर चक्र दिए जाने वाले परिवार के लोगों राम मंदिर से जुड़े हुए जिन लोगों ने अपने प्राण दिए उनके परिवार के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.

  • 100 पत्रकार भी होंगे शामिल

मीडिया से मुखातिब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हमारी विचारधारा को मानने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी हम आमंत्रित करेंगे. वहीं मीडिया जगत से जुड़े 100 ऐसे पत्रकारों की सूची भी बनाई गई है, जिनमें विभिन्न चैनलों और अखबारों के मालिक वरिष्ठ पत्रकार और राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत से कवरेज करने वाले पत्रकारों के नाम शामिल हैं. जिन्हें हम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×