
डमरुआ न्यूज, बिलासपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने उत्तरदायित्व का भलीभांति निर्वाहन कर सके तथा भयमुक्त वातारण मतदाता को प्राप्त हो, इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश एवं मार्गदर्शन में ज़िला के सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया ।
पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ( नोडल अधिकारी ) द्वारा थाना प्रभारियों, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक , आरक्षक , रीडर , मुंशी , एवं पुलिस लाइन के अधिकारियों और कर्मचारीयो का प्रशिक्षण दिनांक 11.10.23 को अलग अलग डिवीज़न एवं पुलिस लाइन में कराया गया ।
निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन पूर्व, निर्वाचन दिवस तथा निर्वाचन पश्चात की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं गैर जमानती वारंटों की तामीली हेतु प्रयास तथा निर्वाचन अपराधों की जानकारी व उस पर कार्यवाही संबंधी बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
उपरोक्त निर्वाचन प्रशिक्षण सिविल लाइन सीएसपी संदीप कुमार पटेल ,सिटी कोतवाली सीएसपी श्रीमती पूजा कुमार, सीएसपी चकरभाटा कृष्ण कुमार पटेल , लाइन डीएसपी श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा ,डीएसपी मुख्यालय उदयन बेहार ,इंस्पेक्टर विजय चौधरी , उत्तम साहू ,एसआई हेमवंत चंद्राकर(मास्टर ट्रेनर ) द्वारा अपने अपने डिवीज़न और लाइन में पदस्थ निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक,प्रधान आरक्षक ,आरक्षक कुल 250 अधिकारी और कर्मचारीयो का प्रशिक्षण कराया गया ।