
डमरुआ न्यूज़/रायगढ़।।सारंगढ़ जिले के गुडेली में वैसे तो कई नामचीन खनिज माफिया है लेकिन जब बात आती है सुभाष की तो खनिज विभाग का शुभाशीष कहना लाजमी हो जाता है वो यूँ की अवैध खनन के परमपरा को एक दौर से दूसरी दौर तक जिंदा रखने में सुभाष अव्वल नंबर पर नजर आता है। एक सीजन पहले इसी सुभाष ने लालाधुरवा में अवैध खादान की खुदाई कर शासन को लाखों के राजश्व का नुकसान पहुचा चुका है जबकि इस बार भी फिर से वही तैयारी की जा रही है ।
हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि लालाधुरवा में स्थित अवैध खदान पर पुनः खुदाई करने की तैयारी सुभाष के द्वारा की जा रही है जहां जल्द ही पत्थर की खुदाई का काम शुरू हो जाएगा ।ऐसे में देखना लाजमी होगा कि नए जिले की जिला प्रशासन इसपर कितने गंभीर होते है बताना लाजमी होगा कि नवीन जिला सारंगढ़ के गठन पूर्व रायगढ़ मांइनिंग के कंट्रोल में गुडेली टीमरलगा और लालाधुरवा जैसे खनिज से लबालब इलाके थे लेकिन अब सारंगढ़ में जिला प्रशासन और खनिज विभाग के आजाने से कार्रवाई की उम्मीद की जा सकती है ।
हमने जब इस सबन्ध में सारंगढ़ के खनिज अधिकारी भारद्वाज से दूरभाष के जरिए संपर्क साधनी चाही तो उन्होंने फ़ोन कॉल रिसीव नही किया ।
बहरहाल सुभाष पे खनिज विभाग का शुभाशीष तो जगजाहिर है ।