कांग्रेसटॉप न्यूज़देशरायगढ़

Raigarh : गुजरात माडल अपनाओगे तो पछताओगे ,छत्तीसगढ़ का माडल अपनाओगे तो जीवनदान :खरगे

डमरुआ न्युज/रायगढ़ । भरोसे का सम्मलेन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ थपथपाते हुए भूपेश सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गुजरात माडल अपनाओगे तो पछताओगे, छत्तीसगढ़ का माडल अपनाओगे तो जीवनदान मिलेगा। उन्होंने कोडातराई में आयोजित भरोसे के सम्मलेन को करीब 40 मिनट संबोधित किया।

वहां हार का ही सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल भी गए कर्नाटक भी गए, वहां पर भी हार गए, अब पांच राज्यों का चुनाव है, यहां भी हर जगह घूम रहे हैं लेकिन यहां का चुनाव भी हार जाएंगे। सीएम भूपेश बघेल के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहां की आप पांच साल से झेल रहे है हम तो नौ साल से झेल रहे है उनके झूठ को उनके वादाखिलाफी को, वो जनता को केवल भ्रमित कर रहे है। भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ कांग्रेस को अस्थिर करने के इरादे से इनकम टैक्स, ईडी के साथ अन्य हथकंडो का इस्तेमाल कर रही है। गोबर खरीदी घोटले के आरोप पर उन्होने कहा कि गौ और गोबर के नाम पर खाने वाले बीजेपी सरकार है। 15 साल में भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ में क्या किया इस बात से हर कोई वाकिफ है। पहले 150 तहसील थे। आज 200 हो गए। छत्तीसगढ़ की जनता की 38 प्रतिशत आमदनी बढ़ गई। इसके अलावा ये देश को दो नेता चलाते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह। उन्होंने जनता से यह भी अपील की है कि डरो मत कांग्रेस पार्टी आपके साथ है हम नफरत के बजाए प्यार की दुकान खोल रहे हैं।
  • स्टील प्लांट सरकारी होने से जनता को मिलेगा रोजगार

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीते दिन छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित नगरनार प्लांट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहां की देश की संपति को निजी हाथ मे मोदी जी सौंप रहे है। जिसमें यह प्लांट भी शामिल है।भाजपा सरकार नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करना चाह रही है। इसका संचालन सरकार करेगी तो आमजन को लाभ मिलेगा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके लिए मजबूती से लड़ना होगा।करोड़ो का व्यपार होगा। सरकार इसे चलाए।इसे चला लिए तो बस्तर व छत्तीसगढ़ के हजारो को रोजगार मिलेगा।

  • उनकी गारंटी केवल लूटना, और बेचना

राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि मोदी जी केवल बेचना जानते है। उनके कार्यकाल की कोई उपलब्धि भरी गाथा नही है। बीजेपी की सरकार कुछ राज्यों में सीमित है, 12- 16 राज्य हारे हैं फिर भी कहते हैं लोग मुझे चाहते। उनकी गारंटी महंगाई बढ़ाना, जीएसटी बढ़ाना और आम लोगो को सताना हैं । यह उनकी गारंटी है। काम वो गलत कर रही है और कांग्रेस परआरोप लगा रही है यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर है।

  • महिला आरक्षण और संविधान हमने बचाया

भरोसे के सम्मेलन में उन्होंने कहां की महिला आरक्षण पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ जिला पंचायत में महिलाएं माताएं कुर्सी में बैठी है, जो राजीव गांधी का सपना था। बाद में उसे नरसिम्हा राव ने कानून बनाकर साकार किया। भाजपा के आडयोलाजी महिला के खिलाफ है। इसे भी पीएम कहते है ,हमने किया है। हमने संविधान बचाया तब कही जाकर आज देश बेहतर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×