
डमरुआ न्युज/रायगढ़ । भरोसे का सम्मलेन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ थपथपाते हुए भूपेश सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गुजरात माडल अपनाओगे तो पछताओगे, छत्तीसगढ़ का माडल अपनाओगे तो जीवनदान मिलेगा। उन्होंने कोडातराई में आयोजित भरोसे के सम्मलेन को करीब 40 मिनट संबोधित किया।
-
स्टील प्लांट सरकारी होने से जनता को मिलेगा रोजगार
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीते दिन छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित नगरनार प्लांट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहां की देश की संपति को निजी हाथ मे मोदी जी सौंप रहे है। जिसमें यह प्लांट भी शामिल है।भाजपा सरकार नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करना चाह रही है। इसका संचालन सरकार करेगी तो आमजन को लाभ मिलेगा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके लिए मजबूती से लड़ना होगा।करोड़ो का व्यपार होगा। सरकार इसे चलाए।इसे चला लिए तो बस्तर व छत्तीसगढ़ के हजारो को रोजगार मिलेगा।
-
उनकी गारंटी केवल लूटना, और बेचना
राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि मोदी जी केवल बेचना जानते है। उनके कार्यकाल की कोई उपलब्धि भरी गाथा नही है। बीजेपी की सरकार कुछ राज्यों में सीमित है, 12- 16 राज्य हारे हैं फिर भी कहते हैं लोग मुझे चाहते। उनकी गारंटी महंगाई बढ़ाना, जीएसटी बढ़ाना और आम लोगो को सताना हैं । यह उनकी गारंटी है। काम वो गलत कर रही है और कांग्रेस परआरोप लगा रही है यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर है।
-
महिला आरक्षण और संविधान हमने बचाया
भरोसे के सम्मेलन में उन्होंने कहां की महिला आरक्षण पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ जिला पंचायत में महिलाएं माताएं कुर्सी में बैठी है, जो राजीव गांधी का सपना था। बाद में उसे नरसिम्हा राव ने कानून बनाकर साकार किया। भाजपा के आडयोलाजी महिला के खिलाफ है। इसे भी पीएम कहते है ,हमने किया है। हमने संविधान बचाया तब कही जाकर आज देश बेहतर है।