
जशपुर – दूसरे चरण के चुनाव में बड़ी पार्टियों के नेता प्रचार करने जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों में उतरने लगे हैं।आज 1 बजे राहुल गांधी जशपुर सीट पर सन्ना गांव में चुनावी सभा लेने आ रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए पीसीसी मेम्बर व प्रोग्राम को-आर्डिनेटर विनयशील ने बताया कि कांग्रेस का घोषणापत्र छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को दुबारा लाने की घोषणा है। हमारे नेता राहुल गांधी ने भारत रत्न राजीव गांधी के सपनों का भारत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद देने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे हाईस्कूल खेल मैदान सन्ना में हेलीकाप्टर से उतरेंगे।इसके बाद तकरीबन एक घण्टे बाद अम्बिकापुर के उड़ान भरेंगे।